2. चंदन पाउडर और धनिया पाउडर को बराबर मात्रा में लेकर गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाकर शरीर पर लेप करें और थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो लें ।
3. नहाने से पहले जौ के आटे को पानी में मिलाकर घमोरियां पर लगाने से आराम मिलता है ।
4. बर्फ के टुकड़े को सूती कपड़े में लपेटकर घमोरियां पर हल्के हाथों से रगड़े ऐसा दिन में 2-3 बार करें ।
5. नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी से नहाने से घमोरियां में आराम मिलता है ।
6. मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल या पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर घमोरियां पर लगाने से जलन व् खुजली में आराम मिलता है ।
7. हल्दी पाउडर, मेथी पाउडर और नमक को मिलाकर नहाने से पहले घमोरियां पर लगाये और 5 मिनट बाद ठंडे पानी से नहा लें , जल्दी आराम मिलता है ।
8. एलोवेरा का गूदा घमोरियां पर लगाने से घमोरियां के दाने धीरे - धीरे ठीक हो जाते है ।
9. 2 कप ठंडे पानी में 1 चम्म्च बैकिंग सोडा मिला लें फिर सूती कपड़े को इस पानी डुबोकर घमोरियां पर रखने से काफी फायदा मिलता है ।
10. आम की गुठली के पाउडर को पानी में मिलाकर घमोरियां पर लगाने से भी आराम मिलता है ।
11. सरसों के तेल को पानी में अच्छे से मिलाकर घमोरियां पर लगाने से भी राहत मिलती है ।
12. मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर घमोरियां पर लेप करने से जल्दी छुटकारा मिलता है ।
13. बारिश के पानी में नहाने से घमोरियां ठीक हो जाता है ।