Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

चावल के पानी (मांड) के फायदे| Benefits Of Rice Water For Skin, Hair, Acne


1. चावल का पानी पीने से दिमाग तेज होता है साथ ही शरीर भी शक्तिशाली बनता है  

2. शरीर में पानी की कमी होने पर चावल का पानी पीने से यह कमी जल्दी पूरी हो जाती है  

3. चावल का पानी पीने से पेट से संबंधित समस्या में भी बचाव रहता है , कब्ज होने पर नियमित चावल का पानी पीने से फायदा मिलेगा  

4. छोटे बच्चों को दस्त होने पर चावल का पानी पिलाने से जल्दी आराम मिलता है  

5. चावल का पानी पीने से हाई ब्लड प्रेशर काफी हद तक कंट्रोल में रहता है

6. सुबह खाली पेट 1 गिलास चावल का पानी पीने से शरीर में दिनभर एनर्जी बनी रहती है और थकान भी महसूस नहीं होती  

7. चावल का पानी पीने से कैंसर जैसे रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है  

8. चावल का पानी चेहरे पर 15 मिनट लगाने से त्वचा चमकदार व् मुलायम बनती है  

9. बालों में 20 मिनट चावल का पानी लगाने के बाद बाल धोने से बाल स्वस्थ, चमकदार, और सुंदर बनते है  

10. वायरल इन्फेक्शन होने पर चावल का पानी पीने से जल्दी आराम मिलता है |

11.  बुखार होने पर चावल का पानी पीने से बुखार जल्दी ठीक हो जाता है | 

12. चेहरे पर कील मुहांसे होने पर चावल का पानी चेहरे पर लगाने से मुहांसों से जल्दी राहत मिलती है |