1. तुलसी के पत्तों के पाउडर को सरसों के तेल में मिलाकर दांतों और मसूड़ों पर धीरे - धीरे मशलें ।
2. नीम के पत्तों को पीसकर थोड़ा कपूर मिलाकर दिन में २ बार दांतों और मसूड़ों पर मशलें ।
3. हर रोज खाना खाने के बाद 5 ग्राम काले तिल खाने से भी काफी फायदा मिलता है
4. नियमित सरसों के तेल में नमक मिलाकर दांतों की मालिश करने से भी पायरिया रोग ठीक हो जाता है ।
5. हल्दी पाउडर में तिल का तेल मिलाकर सुबह - शाम दांतों पर मसलने से भी मसूड़ों की सूजन खत्म होती है साथ ही खून निकलना भी बंद हो जाता है ।
6. 1/2 चम्म्च काली मिर्च पाउडर में 1 चम्म्च नमक मिलाकर सुबह शाम दांतों व् मसूड़ों की मालिश करने से भी मसूड़ों की सूजन कम होती है