1. सबसे पहले कच्चे दूध से 2-3 मिनट तक चेहरे व् गर्दन की मसाज
करें।
2. अब स्क्रुबिंग के लिए 2 चम्म्च पपीते के गूदे में थोड़ी सी चीनी मिला लें । फिर इस मिक्सचर से चेहरे की हल्के हाथों से गोलाई में 2-3 मिनट मसाज करें । इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें । पपीते का स्क्रब स्किन की पॉलिशिंग करता है और ड्राईनेस दूर करता है । इससे चेहरे के ब्लैकहैड भी सॉफ्ट हो जाते है । जिससे इन्हे हटाना आसान हो जाता है ।
3. इसके बाद 5 मिनट तक भाप लें , भाप लेने के बाद चेहरे को कॉटन से साफ करें|
4. इसके बाद पपीते के गूदे में 3-4 चम्म्च कच्चा दूध मिलाकर चेहरे व् गर्दन पर 10-15 मिनट मसाज करें । मसाज करने के बाद चेहरे को कॉटन से साफ कर लें ।
5. अब 2 चम्म्च पपीते के रस में 1/2 चम्म्च मुल्तानी मिट्टी का पाउडर , 1/2 चम्म्च गुलाब जल और 2-3 बूंदे शहद की मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस मास्क को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखे और सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें । यह मास्क स्किन को प्यूरिफाय करके इसे नरिश करता है और टेनिंग भी दूर करता है ।
एक बात हमेशा ध्यान में रखे की मसाज करते वक्त पपीते का गुदा ताजा होने चाहिए ।