Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

घर पर पपीते से फेसिअल करें| Home Made Papaya Facial At Home Step By step


1. सबसे पहले कच्चे दूध से 2-3 मिनट तक चेहरे व् गर्दन की मसाज 
करें  

2. अब स्क्रुबिंग के लिए 2 चम्म्च पपीते के गूदे में थोड़ी सी चीनी मिला लें फिर इस मिक्सचर से चेहरे की हल्के हाथों से गोलाई में 2-3 मिनट मसाज करें इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें पपीते का स्क्रब स्किन की पॉलिशिंग करता है और ड्राईनेस दूर करता है इससे चेहरे के ब्लैकहैड भी सॉफ्ट हो जाते है जिससे इन्हे हटाना आसान हो जाता है  

3. इसके बाद 5 मिनट तक भाप लें , भाप लेने के बाद चेहरे को कॉटन से साफ करें|

4. इसके बाद पपीते के गूदे में 3-4 चम्म्च कच्चा दूध मिलाकर चेहरे व् गर्दन पर 10-15 मिनट मसाज करें । मसाज करने के बाद चेहरे को कॉटन से साफ कर लें । 

5. अब 2 चम्म्च पपीते के रस में 1/2 चम्म्च मुल्तानी मिट्टी का पाउडर , 1/2 चम्म्च गुलाब जल और 2-3 बूंदे शहद की मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस मास्क को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखे और सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें । यह मास्क स्किन को प्यूरिफाय करके इसे नरिश करता है और टेनिंग भी दूर करता है । 

एक बात हमेशा ध्यान में रखे की मसाज करते वक्त पपीते का गुदा ताजा होने चाहिए ।