1. डायबिटीज के रोगी को केले के फूलों का सेवन जरूर करना चाहिए । केले के फूलों से इन्सुलिन लेवल को काफी हद तक कम किया जा सकता है|
2. केले के फूलों में मैग्नीशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है इसके सेवन से स्ट्रेस लेवल बहुत जल्दी कम हो जाता है ।
3. केले के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट होते है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते है । जिसके कारण कैंसर,हार्ट की बीमारी , जैसे रोगों से बचाव होता है ।
4. यदि पेट में दर्द, एसिडिटी, या पेट फुला हुआ है तो केले के फूलों का सेवन करने से आराम मिलता है ।
5. केले के फूलों का सेवन करने से महिलायों के पीरियड्स रेगुलर हो जाते है साथ ही पीसीओएस से भी राहत मिलती है । 1 कप केले के फूलों को पकाकर दही के साथ खाने से शरीर में प्रोजिस्ट्रॉन का स्तर बढ़ता है साथ ही अधिक हो रही ब्लीडिंग भी कम हो जाती है ।
6. केले के फूलों में आयरन अधिक मात्रा में होता है इसके नियमित सेवन से शरीर में हो रही खून की कमी को जल्दी पूरा किया जा सकता है ।
7. दूध पिलाने वाली महिलायों को केले के फूलों का रेगुलर सेवन करना चाहिए । जिससे उनकी दूध की मात्रा में अधिक वृद्धि होती है ।
8. केले के फूल Pathogenic बैक्टीरिया से शरीर को बचाते है ।