1. पीलिया होने पर गन्ने के रस में निम्बू और नमक मिलाकर पीने से पीलिया रोग जल्दी ठीक हो जाता है ।
2. खाना खाने के बाद 1 गिलास गन्ने का रस पीने से खून साफ़ होता है ।
3. पेट में जलन होने पर गन्ने का रस पीने से जल्दी राहत मिलती है ।
4. गन्ने का रस दिल, दिमाग, आँखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है ।
5. गन्ने का रस पाचन तंत्र के साथ- साथ पेट की बिमारियों के लिए फायदेमंद है ।
6. गर्भ अवस्था में गन्ने का रस पीने से शरीर में खून की कमी नहीं
रहती ।
7. नियमित गन्ने का रस पीने से Stomach, Lungs, ब्रैस्ट कैंसर से बचाव रहता है ।
8. थकान होने पर गन्ने का रस पीने से तुरंत एनर्जी मिलती है ।
9. नियमित गन्ने का रस पीने से मूत्र संक्रमण जैसी बिमारियों से भी बचाव रहता है ।
10. नियमित गन्ने का रस पीने से शरीर में मिनरल्स की कमी नहीं रहती |
11. गन्ने का रस पीने से बालों की लम्बाई बढ़ती है साथ ही हड्डियां भी मजबूत बनती है ।
12. गन्ने का रस पीने से मसूड़ों की सूजन, दांत का दर्द , साँस की बदबू जैसी समस्याओं से भी बचाव रहता है ।
13. नियमित गन्ने का रस निम्बू पानी या नारियल पानी के साथ लेने से वजन भी कम होता है ।
14. गन्ने का रस पीने से लिवर strong रहता है साथ ही इम्युनिटी पावर भी बढ़ती है ।
15. गन्ने के रस में निम्बू और पुदीने का रस मिलाकर पीने से भूख भी खुलकर लगती है ।
16. नकसीर होने पर गन्ने के रस में आवलें और धनिया का रस मिलाकर रोज पीने से जल्दी आराम मिलता है ।
17. सुखी खांसी होने पर गन्ने का रस पीने पर जल्दी फायदा मिलता है ।
18. गन्ने का रस पीने या फेस पैक में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की चमक बढ़ती है साथ जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती और त्वचा भी जवान बनी रहती है ।
19. नियमित गन्ने का रस पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं रहती |