Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

पपीते के पत्तों के फायदे , Health Benefits Of Papaya Leaves


1. चेहरे पर मुहांसे होने पर पपीते का सुखा पत्ता लेकर उसे थोड़े से पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरे धो लें , ऐसा नियमित करने से कुछ ही दिनों में मुहांसे  ठीक हो जाएंगे  

2. पपीते के पत्तों में कैंसर विरोधी गुण होते है जो कि इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करते है और सवाईकल कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर, अग्नाशय , जिगर और फेफड़ों के कैंसर को होने से रोकते है  

3. पपीते की पत्तियों में ५० एक्टिव सामग्रियां होती है जो कि सूक्ष्म जीवीं जैसे फंगस , कीड़े , परजीवी और कैंसर कोशिकाओं के विभिन्न अन्य रूपों को बढ़ने से रोकती है  

4. इन पत्तियों में सर्दी - जुकाम जैसे रोगों से लड़ने की शक्ति होती है यह खून में व्हाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स का विकास बढ़ा देते है

5. पपीते के पत्ते मलेरिया से लड़ने में प्रभावकारी है । पपीते की पत्तियों का रस मलेरिया के लक्षणों को बढ़ने से रोकता है । 

6. डेंगू से लड़ने के लिए पपीते की पत्तियां काफी लाभकारी है । यह गिरते हुए प्लेटलेट्स को बढ़ने , खून का थक्का जमने तथा जिगर की क्षति को रोकते है जो कि डेंगू वायरस के कारण हो जाता है । 

7. महामारी के कारण हो रहे दर्द को दूर करने के लिए एक काढ़ा बनाए , जिसमें एक पपीते की पत्ती को इमली , नमक, और एक गिलास पानी के साथ मिक्स करके ४-५ मिनट उबालें और ठंडा होने पी लें । इससे दर्द में काफी आराम मिलता है ।

8. पपीते के पत्तों का रस नियमित पीने से वजन बहुत जल्दी कम होने लगता है । 

9. पपीते के पत्तों में विटामिन A अधिक मात्रा में होता है पपीते के पत्तों का रस नियमित पीने से आँखों की देखने की शक्ति बढ़ती है|