Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

7 रोगों की रामबाण औषधि =पपीता और निम्बू का रस, Health Benefits Of Papaya With Lemon Juice


1. पपीता और निम्बू के काम्बो में विटामिन सी , बी , और एंटी ऑक्सीडेंट होते है जो शरीर में रक्त का संचार अच्छी तरह करने में सहायक होता है और इससे आर्टरी ब्लॉक होने का डर नहीं रहता, जिसकी वजह से अन्य ह्रदय रोग भी नहीं होते , यह पेय रक्त का प्रवाह अच्छा करके बीमारी की जड़ को ही दूर कर देता है  

2. यदि किसी बच्चे की इम्युनिटी स्ट्रांग नहीं है तो उसे पपीता और निम्बू का रस मिलाकर पिलाएं इससे उसकी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होगी और उसकी कार्य करने की क्षमता भी बढ़ेगी |

3. जिन लोगों को अक्सर सही से फ्रेश हो पाने की शिकायत रहती है उन्हें इस पेय को अवश्य पीना चाहिए| इससे उनको आराम मिलेगा , उसकी पाचन क्रिया दुरुस्त हो जाएगी  

4. कोलन कैंसर, प्रोस्टेट  कैंसर, ब्लड कैंसर में यह लाभदायक होता है इसे पीने से शरीर को ताकत मिलती है और कैंसर कोशिकाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है  

5. गठिया होने पर इस पेय को पीने से दर्द में आराम मिलता है और चलने फिरने के दौरान तकलीफ भी कम होती है

6. इस पेय को पीने से आँखों की दृष्टि अच्छी होती है जिन बच्चों को कम उम्र में ही चश्मा लग जाता है उनके लिए यह बेहद लाभकारी होता है  

7. यदि कोई व्यक्ति बेहद तनाव में है तो उसे इस पेय का सेवन जरूर करना चाहिए, पपीता और निम्बू का कॉम्बो व्यक्ति के शरीर में विटामिन सी की मात्रा एकदम से बढ़ा देता है और कुछ समय के लिए उसका शरीर रिलैक्स हो जाता है क्योंकि उसके शरीर से तनाव दूर करने वाले हार्मोन्स की मात्रा बढ़ जाती है

आम के गुठली के फायदे , Health Benefits Of Mango Seed


1. आम के गुठली के बीजों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें से डेढ़ चम्म्च इस पाउडर का सुबह शाम पानी के साथ सेवन करने से कई बिमारियों में फायदा मिलता है  

2. गुठली के अंदर पाये जाने वाले बीज से पेट से संबंधित बीमारियां दूर होती है इसके अलावा यह  दस्त, बवासीर, व् मासिक धर्म के दौरान होने वाले रक्तस्राव को रोकता है  

3. बच्चों को यदि बाल तोड़ फोड़ा हो जाये तो आम की गुठली का लेप दिन में बार  हल्के हाथों से मलने से कुछ ही दिनों में फोड़ा ठीक हो जायेगा  

4. अक्सर बच्चों के पेट में कीड़े पड़ जाते है ऐसी स्थिति में नमक में भुनी गुठली का चूर्ण तैयार बना लें यह चूर्ण बच्चे को गुनगुने पानी के साथ पिलाए इससे कीड़े पड़ना बंद हो जाएंगे  

5. शरीर के जले भाग पर आम की सुखी गुठली पीसकर मलने से काफी ठंडक मिलती है

6. सुखी गुठली के पाउडर से सुबह - शाम मंजन करने से दांत मजबूत बनते है, दांतों से खून रिसना भी बंद हो जाता है साथ ही मुहं की दुर्गंद भी गायब हो जाती है  

7. आम की सुखी गुठली के ग्राम पाउडर में २० ग्राम पानी मिलाकर घोल तैयार करें , रात को इस घोल को लोहे के बर्तन में डालकर रख दें , सुबह इस घोल को बालों में मलने से बालों की सफेदी दूर होती है साथ ही बाल मुलायम और चमकदार भी बनते है  

8. आम के पेड़ की सुखी छाल और आम की सुखी गुठली पीसकर पाउडर बना लें , इस पाउडर में निम्बू का रस मिलाकर सिर में लगाने से जुएं  खत्म हो जाती है  

9. आम की गुठली का तेल मुहांसों व् झाइंयों पर लगाने से सारे दाग ठीक हो जाते है  

10. इसके तेल से चेहरे की नियमित मालिश करने से चेहरा भी कांतिमय बनता है    

पपीते के पत्तों के फायदे , Health Benefits Of Papaya Leaves


1. चेहरे पर मुहांसे होने पर पपीते का सुखा पत्ता लेकर उसे थोड़े से पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरे धो लें , ऐसा नियमित करने से कुछ ही दिनों में मुहांसे  ठीक हो जाएंगे  

2. पपीते के पत्तों में कैंसर विरोधी गुण होते है जो कि इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करते है और सवाईकल कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर, अग्नाशय , जिगर और फेफड़ों के कैंसर को होने से रोकते है  

3. पपीते की पत्तियों में ५० एक्टिव सामग्रियां होती है जो कि सूक्ष्म जीवीं जैसे फंगस , कीड़े , परजीवी और कैंसर कोशिकाओं के विभिन्न अन्य रूपों को बढ़ने से रोकती है  

4. इन पत्तियों में सर्दी - जुकाम जैसे रोगों से लड़ने की शक्ति होती है यह खून में व्हाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स का विकास बढ़ा देते है

5. पपीते के पत्ते मलेरिया से लड़ने में प्रभावकारी है । पपीते की पत्तियों का रस मलेरिया के लक्षणों को बढ़ने से रोकता है । 

6. डेंगू से लड़ने के लिए पपीते की पत्तियां काफी लाभकारी है । यह गिरते हुए प्लेटलेट्स को बढ़ने , खून का थक्का जमने तथा जिगर की क्षति को रोकते है जो कि डेंगू वायरस के कारण हो जाता है । 

7. महामारी के कारण हो रहे दर्द को दूर करने के लिए एक काढ़ा बनाए , जिसमें एक पपीते की पत्ती को इमली , नमक, और एक गिलास पानी के साथ मिक्स करके ४-५ मिनट उबालें और ठंडा होने पी लें । इससे दर्द में काफी आराम मिलता है ।

8. पपीते के पत्तों का रस नियमित पीने से वजन बहुत जल्दी कम होने लगता है । 

9. पपीते के पत्तों में विटामिन A अधिक मात्रा में होता है पपीते के पत्तों का रस नियमित पीने से आँखों की देखने की शक्ति बढ़ती है|

आम के पत्तों के फायदे, Health Benefits Of Mango Leaves


1. डायबिटीज में फायदेमंद : आम के पत्तों को सुखाकर पाउडर बनाकर किसी टाइट डिब्बे में डालकर रख लें और नियमित सुबह खाली पेट 1 चम्म्च इस पाउडर का सेवन करें या फिर  1 गिलास गुनगुने पानी में 5-7 पत्तें डालकर रात को भिगोकर रख दें और सुबह पत्ते निकालकर इस पानी को पी लें ऐसा करने से  शुगर की बीमारी में काफी फायदा मिलता है|

2. हाई ब्लड प्रेशर : आम के पत्तों में हाईपोटेन्सिव प्रॉपर्टीज होने के कारण हाई ब्लड प्रेशर रोगी के लिए काफी फायदेमंद है आम के पत्तों का सेवन करने से रक्त वाहिकाएं मजबूत हो जाती है और ब्लड प्रेशर भी सामान्य हो जाता  है

3. वेरिकोस वेन्स से राहत:  वेरिकोस वेन्स से परेशान रोगी को  नियमित सुबह खाली पेट आम के पत्तों  के पाउडर का सेवन करने से आराम मिलेगा 

4. साँस की बिमारियों से बचाव : 1 गिलास पानी में 1 चम्म्च आम के पत्तों का पाउडर मिलाकर 10 मिनट उबालकर काढ़ा बना लें , अब इसमें 1चम्म्च शहद मिलाकर दिन में  2 बार सेवन करने से साँस से संबंधित बीमारी जैसे - कोल्ड, कफ, अस्थमा, टीवी,काली खांसी, इन सभी रोगों में फायदा मिलता है

5. डिप्रेशन से छुटकारा : डिप्रेशन या चिंता की वजह से restless हो जाने पर दिन में 1 बार आम के पत्तों की चाय पीने या नहाने के पानी में 2-3 गिलास काढ़ा  मिलाकर नहाने से restless  या  ineasiness से छुटकारा मिलता है

6. खुनी दस्त में लाभदायक  : खुनी दस्त या पेचिश होने पर चम्म्च आम के पत्तों का पाउडर दिन में  2 बार लेने से  ठीक हो जाता है 

7. कान  का दर्द, : कान में दर्द होने पर आम के पत्तों का बूंद रस कान में डालने से दर्द में आराम मिलता है

8. गुर्दे की पथरी  : गुर्दे की पथरी या पित्ताशय की पथरी होने पर नियमित आम के पत्तों का चम्म्च पाउडर पानी के साथ लेने से कुछ ही दिनों में पथरी गल कर  बाहर निकल जाती  है

9. पेट  के लिए टॉनिक : आम के पत्ते पेट के लिए टॉनिक का काम करते है खाली पेट आम के पत्तों का पानी पीने से पेट के सारे विषेक्त पदार्थ बाहर हो जाएंगे और पेट की बहुत सी बीमारियों से बचाव होता है ।

10. गले की खराश : गले में खराश  होने पर या हिचकी आने पर आम के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से काफी आराम मिलता है ।

11. त्वचा के जलने पर : त्वचा के जलने पर आम के पत्तों को  जलाकर उसकी राख बनाकर जले हिस्से पर लगाने से त्वचा जल्दी भर जाएगी और जलने का निशान भी नहीं रहेगा ।

12. मसूड़ों में दर्द व् सूजन: मसूड़ों में दर्द या सूजन होने पर आम के पत्तों का काढ़ा बना लें , काढ़ा गुनगुना होने पर गरारे करने से मसूड़ों में दर्द और सूजन जल्दी ठीक हो  जाएगी

तुलसी वाला दूध पीने के फायदे , Health Benefits Of Milk With Tulsi (Basil)


1. फ्लू होने पर तुलसी वाला दूध पीना काफी फायदेमंद होता है और साथ ही जल्द ठीक होने की शक्ति भी प्रदान करता है  

2. जिन लोगों को ह्रदय रोग हो चूका हो या उनके परिवार में किसी को पहले हुआ हो और उन्हें होने की संभावना हो , तो ऐसे लोगों को रोज सुबह खाली पेट तुलसी वाले दूध का सेवन अवश्य करना चाहिए इससे ह्रदय स्वास्थ्य अच्छा हो जाता है  

3. तुलसी वाला दूध पीने से मन अच्छा हो जाता है और नर्वस सिस्टम भी रिलैक्स हो जाता है जिससे व्यक्ति का तनाव अपने आप कम हो जाता है यदि कोई डिप्रेशन या चिंता से ग्रस्त है तो उसे तुलसी और दूध का सेवन अवश्य करना चाहिए  

4. यदि किसी व्यक्ति की किडनी में स्टोन होने की शुरूवात हुई है तो उसे दूध और तुलसी का सेवन जरूर करना चाहिए , इससे किडनी का स्टोन धीरे- धीरे गलने लगता है  

5. तुलसी में कई एंटीबायोटिक गुण होते है साथ ही एंटी ऑक्सीडेंट भी होते है और दूध में सारे अन्य पोषक तत्व होते है जिसकी वजह से कैंसर जैसी घातक बीमारी शरीर के कमजोर होने की स्थिति में पनप नहीं पाती है  

6. यदि किसी व्यक्ति को दमा या कोई सांस संबंधी रोग है तो उसे तुलसी और दूध का सेवन नियमित करना चाहिए ऐसा करने से कुछ ही दिनों में इस बीमारी से मुक्ति मिल जाती है  

7. यदि किसी को हर थोड़े दिनों में सिर में दर्द होने लगता है तो उसे तुलसी और दूध को फेंटकर हर सुबह पी लेना चाहिए इससे उस व्यक्ति को आराम मिलेगा और जल्द ही माइग्रेन जैसी बीमारी भी दूर हो जायेगी