Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Tips For Phone Wet In Rain In Hindi | Drop Phone In Water

Tips For Phone Wet In Rain In Hindi | Drop Phone In Water| What To Do When Your Phone Gets Wet | How To Save Your Wet Phone| What To Do If Your Phone Gets Wet | Wet Phone Save Tips In Hindi 


हरियाली की चादर ओढ़े प्रकृति , ठंडक का अहसास कराती रिमझिम बारिश  बड़ा दिलकश नजारा होता है इस मौसम का , पर मानसून के यही दिन मोबाइल पर भारी पड़ते है | पानी से बचाने की अनेक कोशिशों के बावजूद कभी न कभी मोबाइल गिला हो ही जाता है ऐसी स्थिति में लोग लोग अक्सर अपने मोबाइल को धूप में रख देते है| कुछ लोग मोबाइल को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर के इस्तेमाल या हीटर के ऊपर फोन रखने जैसी तरकीबें भी आज़माते है | ये तरीके मोबाइल की सेहत ख़राब कर सकते है , क्योंकि अधिक ताप के कारण मोबाइल की चिप के सर्किट पिघल सकते है | बिना नुकसान के मोबाइल को दोबारा प्रयुक्त करना चाहते हैं तो .....

*    गीला होने पर तुरंत मोबाइल स्विच ऑफ करें | 

*   अब बैक पैनल को खोलकर बैटरी , सिम और मेमोरी कार्ड निकाल लें |

*    मोबाइल को टिशू पेपर की मदद से अच्छी तरह पोंछ लें | नमी पर रखते ही टिशू पेपर पानी सोख लेगा . इसे फोन की चिप पर रगड़ने की गलती न करें |

*    एक बोल में कच्चे चावल के दाने लें . इसमें मोबाइल , बैटरी, सिम व मेमोरी कार्ड क़रीब 12-24 घंटे के लिए रख दें | चावल के दाने रही सही नमी भी सोख लेगें |

*    बाहर धूप हो , तो चावल के इस बोल को कुछ देर के लिए धूप में भी रख सकते हैं | इससे मोबाइल खराब नहीं होगा और ताप बढ़ने के कारण अंदर से मोबाइल जल्दी सूख भी जाएगा |

*    अब मोबाइल को चावल से निकालकर ध्यान से देखें कि कही उसके ऑडियो पोर्ट या बैटरी लगाने के स्थान पर चावल के दाने तो नहीं हैं | अंत में सिम, बैटरी और मैमोरी कार्ड लगाकर मोबाइल ऑन करें |