Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Aelovera Uses & Benefits For Skin In Hindi

Aelovera Uses & Benefits For Skin In Hindi | Beautiful Skin With Aelovera | Aelovera Uses For Skin In Summer Season | Aelovera Uses For Face 


एलोवेरा यानी ग्वारपाठे का इस्तेमाल ब्यूटी केयर के लिए कर सकती है।  एलोवेरा प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है जो त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है।  स्किन की ड्राइनेस को दूर करने के साथ ही यह मुहांसों , टैनिंग व सनबर्न आदि से भी त्वचा को बचाता है। 

अवांछित टैनिंग को दूर करना चाहती हैं तो एलोवेरा के साथ लेमन जूस को मिलाएं और इसका फेसपैक या मास्क बनाकर लगाएं।  करीब 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। 

एलोवेरा जेल की मदद से आप सनबर्न और झुर्रियों के असर को भी कम कर सकती है।  इसकी एंटी -इन्फ्लेमेंट्री प्रोपर्टीज की वजह से यह चेहरे को नेचुरल मॉइश्चर देता है। 

चेहरे पर चमक के लिए आप एलोवेरा मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।  इसके लिए हल्दी, दूध, शहद, गुलाबजल और एलोवेरा को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। 

मुहांसों को दूर करने में भी यह कारगर है।  इसके लिए सीधे ही एलोवेरा के ज्यूस को मुहांसों पर लगाया जा सकता है।