Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Rahu Shanti Ke Easy Upay In Hindi |

Rahu Shanti Ke Easy  Upay In Hindi | Rahu Upay In Lal Kitab In Hindi | Lal Kitab Mein Rahu Ke Simple Upay | Easy Upay Of Rahu Shanti 

राहु के कष्टों से निवारण के उपाय :-
  
*  रविवार को श्री हनुमान जी को 11 या 21 लौंग की माला चढ़ाए व सम्पूर्ण बजरंग बाण का पाठ करें। 

*  मंगल , शनि को श्री हनुमान जी को छुआरें का प्रसाद चढ़ाएं और बच्चों को बांटे। 

*  मंगल, शनि या रवि को श्री हनुमान जी को गुड़ - चने का भोग लगाएं। 

*  बंदरों को बैंगन या फल खिलाएं।  बहते पानी में कोयले बहाएं। 

*  प्रत्येक सोमवार को अथवा प्रतिदिन अनार के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें और ॐ नमः शिवाय का जाप करें। 

*  भगवान शिव को पिंडखजूर का प्रसाद चढ़ाएं और बांटे। 

*  भगवान शिव को नीले पुष्पों की माला पहनाएं और कत्था लगे पान में सुपारी रख कर भेंट करें। 

*  कहीं भोजन करने जाएं तो परोसगारी में नमक परोसें। 

*  गरीबों को कंबल, साबुन या नमक का दान करें। 

*  ताम्रपात्र का ही जल पीएं और संभव हो ताम्र गिलास में ही पिएं।