शिवलिंग पर किस पुष्प -पत्र के चढ़ाने से क्या फल मिलता है ? Early Marriage, Karz Mukti, Sukh Smrdhi , Dhan Prapti Ke Saral Upay Hindi Me |
किस पुष्प पत्र के चढ़ाने से क्या फल मिलता है -
* जिन युवक - युवतियों का विवाह नहीं हो रहा हैं , बाधा आ रही है , अथवा घर में सुख -समृद्धि की चाह है , लेकिन अड़चनें है , वे गुलाब के 108 पुष्प अथवा पत्तियाँ शिवलिंग पर चढ़ाएं।
* कर्ज से मुक्ति, कलह- विवाद से छुटकारा और धन व यश वृद्धि चाहने वाले सफेद आकंड़े के 108 पुष्प प्रतिदिन चढ़ाएं।
* राहु- केतु ग्रहों की शांति के लिए , बेरोजगारों को रोजगार के लिए, वंश वृद्धि के लिए अथवा पिता - पुत्र में अनबन से मुक्ति के लिए काले तिल शिवलिंग पर चढ़ाएं। यह लोहा , तेल, जूता आदि का व्यवसाय करने वालों के लिए विशेष फलदायी है।
* पितृ बाधा है , मोक्ष प्राप्ति की इच्छा है , पदोन्नति में बाधा आ रही है तथा लक्ष्मी वृद्धि की इच्छा है तो हरी दूब 108 बार शिवलिंग पर चढ़ाएं। पुस्तक विक्रेता , स्टेशनरी , कम्प्यूटर व्यवसाय करने वालों और बैंक कर्मियों के लिए भी यह विशेष लाभकारी है।
* भाग्योदय के लिए , गुप्त धन की प्राप्ति, संतान, वाहन की प्राप्ति, परिवार में समृद्धि चाहने के लिए 108 बिल्व पत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं।
* घर में वास्तुदोष के निवारण के लिए अथवा प्रेतात्मा , पितरों या भूत - प्रेत का डर हो तो शिवलिंग पर 108 तुलसी के मंजरी चढ़ाएं। सभी दोष बाधाएं दूर होंगी और शुभ फल की प्राप्ति होगी।