Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

How To Clean Your House With Bread In Hindi

How To Clean Your House With Bread | Many Ways To Clean Your House With Bread | New Uses Of Sliced Bread | Bread Useful Clean Your Home | 

सैंडविच, टोस्ट और कटलेट्स बनाने के अलावा ब्रेड के किसी इस्तेमाल में बारे में आपने शायद ही कभी सोचा होगा।  खाने के अलावा इसे घर में एक और कारण से रखा जा सकता है और वह है इसका सफाई का गुण। 

साफ करे कॉफी ग्राइंडर 
यदि आप ताजा कॉफी पाउडर बनाकर कॉफी पीना पसंद करती है तो आप जानती होंगी कि कॉफी ग्राइंडर में से कॉफी बींस के छोटे -छोटे चिपके हुए कणों और कॉफी के तेल को साफ करना कितना मुश्किल होता है।  कॉफी बींस पीसने के बाद आप ग्राइंडर में थोड़ी ब्रेड डालकर चला लें।  बचे हुए सारे कण ब्रेड में चिपक कर आ जाएंगे। 

टेबल साफ करने में 
आप खाना खा रहे है या मेहमानों के सामने आपने कुछ परोसा हो, सलाद ड्रेसिंग , ग्रेवी या अन्य कोई तैलीय चीज फैल जाए तो तुरंत साफ करने में झंझट लगता है।  ऐसे में काम आ सकती है ब्रेड।  ब्रेड ग्रेवी, अन्य तैलीय पदार्थ या किसी भी अन्य पेय को तुरंत सोख लेती है।  अगर ब्रेड से साफ करने के बाद भी आपको दाग जमा हुआ सा लगे तो इसे पानी और साफ कपड़े से जितना जल्दी हो सके , साफ करें। इसके बाद इस पर प्री वॉश स्टेन रिमूवर और थोड़ा सा डिशवाशिंग लिक्विड डालकर साफ करें। 

दीवारों से हटाएं निशान 
छोटे बच्चे दीवारों में हाथों के निशान लगा देते है।  अगर आपके घर की दीवारों का पेंट वॉश प्रूफ है और वॉलपेपर नॉन वाशेबल है तो ब्रेड की मदद से आप उन निशानों को हल्के हाथ से पोंछकर हटा सकती हैं। 

कांच के टुकड़े उठाने में 
कांच का गिलास या और कुछ टूट कर बिखर जाए तो उसे उठाने में बड़ी परेशानी होती है।  आप झाड़ू से भले ही उसे समेट लें , लेकिन झाड़ू इसके लिए नाकाफी है।  बड़े टुकड़ों को उठाने के बावजूद छोटे -छोटे टुकड़े नजर नहीं आते तो ऐसे में आपके काम आ सकती है ब्रेड।  ब्रेड में कांच के छोटे से छोटे टुकड़े चिपक जाएंगे।  हां , बड़े टुकड़ो को पहले ही समेट लें और छोटे टुकड़े उठाते वक्त ब्रेड स्लाइस को थोड़ा ध्यान से दबाएं , ताकि कोई कांच आपके हाथ में न चुभ जाए। 

पेंटिंग की सफाई करने में 
अगर आप किसी महंगी ऑयल पेंटिंग को साफ करना चाहती है तो केमिकल्स का इस्तेमाल न करें।  ये पेंटिंग के रंग खराब करके उसे भद्दा कर सकते है।  सफाई के लिए बस एक ब्रेड लें और उसे हल्के हाथ से पेंटिंग के चारों और फिरा दें।  याद रखें कि ब्रेड को हल्के हाथ से ही पेंटिंग पर फिराना है , वरना ब्रेड क्रंब्स पेंटिंग पर चिपक सकते है और आपकी पेंटिंग खराब हो सकती है।  इसी तरह से फॉइल पेंटिंग और ग्लास पेंटिंग को भी ब्रेड की मदद से साफ किया जा सकता है , हां , इन दोनों को साफ करते वक्त ब्रेड जरा भी गीली न हो वरना ये खराब हो जाएंगी और आप परेशान हो जाएंगी। 

ब्रेड की मदद से सफाई करने का सोचा है तो कभी फंगस लगी या सुखी ब्रेड काम में न लें।  फंगस लगी ब्रेड संपर्क में आने वाली चीजों में संक्रमण पैदा कर सकती है तो सुखी ब्रेड से किसी भी सतह पर निशान पड़ सकते है। 

Care Of Cracked Heels In Hindi

Care Of Cracked Heels In Hindi| Simple & Easy Steps To Cure Cracked Heels| Cracked Heels Best Treatment | Cracked Heels Articals In Hindi | Heels Care Hindi Mein

आपके पैर हर रोज कितना कुछ सहते है और अगर आप उनका ध्यान नहीं रखेगी तो फिर वे भी खूबसूरत नहीं दिखेंगे।  एड़िया फट जाएंगी , उन पर सुखी पपड़िया जम जाएंगी। 

मृत त्वचा उतारें 
पैरों के तलवों को भी साफ रखना उतना ही जरूरी है , जितना शरीर के बाकी के अंगों की सफाई।  एड़ियों की त्वचा काफी कठोर होती है , इसलिए मृत त्वचा की परत उतारने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें।  आप चीनी में नारियल का तेल या शहद मिलाकर एड़ियों की मृत त्वचा साफ करें।  आप प्यूमिक स्टोन भी काम में ले सकती हैं। 

साफ करें 
संतरा , नींबू या किसी भी खट्टे फल को आधा काटे और गुदे की जगह से उसे एड़ियों पर रगड़ें।  खट्टे फलों में मौजूद साइट्रिक एसिड उन मृत कोशिकाओं को साफ करता है जो स्क्रब के बाद छूट जाती हैं।  हाँ , अगर एड़ी में कोई कट लग गया हो या कोई घाव हो तो फिर खट्टे फलों का इस्तेमाल न करें।  वरना आपके पैरों में जलन होगी और घाव बढ़ भी सकता है। 

हाइड्रेट करें 
यह ट्रिक बहुत ही आसान है और अगली सुबह आपको अपने पैर बहुत ही अच्छे महसूस होंगे।  एड़ियों पर अपना कोई भी पसंदीदा लोशन खूब सारा लगाएं और मोज़े पहन कर सो जाएं।  मोज़े रात भर में मॉइश्चर को बाहर नहीं जाने देंगे और सुबह जब आप उठेंगी तो आपकी एड़ियां काफी नर्म और मुलायम होंगी।  आप लोशन में थोड़ा सा नारियल या जैतून का तेल या बेबी ऑयल मिला सकती है। 

भिगोएं 
सादे पानी से काम नहीं चलेगा।  आप पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं।  बेकिंग सोडा जिददी मृत त्वचा को ढीला करता है।  पानी का तापमान भी बहुत अहम है।  बहुत ज्यादा गर्म पानी त्वचा में मौजूद प्राकृतिक तेल को अवशोषित कर सकता है , जिससे त्वचा डिहाइड्रेट हो जाती है।  इसलिए गुनगुने या हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करें। 

रोजाना करें देखभाल 
अगर आप अपने पैरों और एड़ियों की रोजाना देखभाल करेंगी तो आपकी एड़ियां किसी भी मौसम में नहीं फटेंगी।  रोज गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर पैरों को डुबो कर रखें और थोड़ी देर बाद साफ नरम टॉवल से उसे पोंछ लें।  ऐसा करने से केवल आपके पैरों की थकान दूर होगी , बल्कि एड़ियां भी हर वक्त मुलायम रहेगी। 

त्रिफला चूर्ण लगाएं 
आँखों को धोने और पेट साफ करने के अलावा त्रिफला फ़टी एड़ियों के उपचार में भी काम आता है।  इसके चूर्ण में खाने का तेल मिलाकर उसे गीला कर लें। इस गीले मिश्रण का लेप सोते समय फ़टी एड़ियों के चारों और लगाएं , सुबह धो लें।

Lal Kitab Ke Sukh Samriddhi Ke Saral Upay In Hindi

Lal Kitab Ke Sukh Samriddhi Ke Saral Upay In Hindi । Sukh Shanti Ke Anupam Upay | Ghar Ki Sukh Shanti Ke Easy Upay 

* आर्थिक उन्नति के लिए पूजा घर में एकांक्षी नारियल की स्थापना करें। 

*  कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलयंत्र को हनुमान जी के चरणों में रखकर ऋण मोचन मंगल स्तोत्र के पाठ करें। 

*  प्रातः स्नान आदि कर घर के प्रत्येक सदस्य के माथे पर चंदन का तिलक लगाये और लगा ही रहने दें।  इससे आप रोग से दूर रहेंगे। 

*  अगर किसी व्यक्ति के दिल में धनवान बनने के अरमान हो तो हर सोमवार को शिवजी का रुद्राभिषेक करे या सवा पाँच किलो शहद से किसी ब्राह्मण के द्वारा करावे अगर शिवलिंग पारद का हो तो सर्वोतम है। 

*  कोर्ट कचहरी में जाने से पहले 5 गोमती चक्र को अपनी जेब में रख कर जो, जो स्वर चल रहा हो वह पाँव पहले रखे। 

*  रोगी ठीक नही हो रहा हो तो गोमती चक्र चांदी में पिरोकर पलंग के सिरहाने बांध दे रोग समाप्त होने लगेगा। 

*  घर के मुखिया को घर में कभी भी खाली हाथ नहीं आना चाहिए , कुछ न कुछ अवश्य लाना चाहिए , अगर कुछ लेकर आने में असमर्थ हो तो रास्ते में से कागज का टुकड़ा ही उठा लावे।  यह एक चमत्कारी प्रयोग है। 

*  दुकान में चोरी रोकने के लिए दुकान में मंगलयंत्र की स्थापना करें। 

*  घर के अंदर 12 अँगुल की पलाश की लकड़ी को यदि अभिमंत्रित कर घर में गाड़ दिया जाये तो घर में किसी प्रकार की अशुभ शक्ति का प्रवेश नहीं होता है। 

*  निवास के मुख्यद्वार पर बाहर की ओर श्वेतार्क लगाने से शत्रु, रोग व चोर आदि से घर सुरक्षित रहेगा। 

*  किसी भी नई मूल्यवान वस्तु का आरम्भ करने से पहले उस पर हल्दी को गंगाजल में मिला कर उस पर छींटे देने से वह अधिक समय तक चलती है। 

*  कहीं जाते समय यदि आपको कोई ऐसी गाय मिले जो बछड़े को दूध पिला रही हो तो आप उसे कोई फल अथवा अन्य वस्तु अवश्य खिलायें।  यह बहुत शुभ संकेत है , जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी। 

*  आपके मार्ग में यदि कोई सफाई कर्मचारी सफाई करता दिखाई दे जाये तो आप उसे कुछ दक्षिणा अवश्य दें।यदि वह महिला हो तो और भी अधिक शुभ है। 

*  स्नान करने के बाद ही तुलसी व विल्वपत्र तोड़ने चाहिए। 

*  तुलसी का एक एक पत्ता न तोड़कर पत्तियों के साथ अग्रभाग को तोडना चाहिए क्योंकि तुलसी की मंजरी सब फूलों से बढ़कर मानी जाती है। 

*  कभी भी किसी को दान दें तो उसे घर की देहरी में अंदर न आने दें।  दान घर की देहरी के अंदर से ही करें। 

*  उन्नति के लिये आप प्रथम गुरूवार को कच्चे सूत को केशर से रंग कर बांध दे फिर चमत्कार देखें। 

*  भगवान सूर्य को यदि एक आक का फूल अर्पण कर दिया जाए तो सोने की अशर्फियों से अधिक फलदायी होगा। 

*  देवताओं के प्रीत्यर्थ प्रज्ज्वलित दीपक को स्वयं नहीं बुझाना चाहिए। 

*  स्त्रियों के बाएँ हाथ में ही रक्षासूत्र बाँधने का विधान है। 

*   मांगलिक कार्यो में दूसरे की पहनी हुई अंगूठी नही धारण करनी चाहिए। 

*  कमल का फूल लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय है।  शनिवार , मंगलवार को लक्ष्मी पूजा प्रारम्भ न करें।

Ghar Mein Sukh Shanti Samriddhi Ke Saral Upay / Totke In Hindi

Ghar Mein Sukh Shanti Samriddhi Ke Saral Upay In Hindi | Sukh Shanti Ke Aasan Totke | Sukh Samriddhi Ke Easy Upay | Hindi Mein Sukh Shanti Ke Simple Upay

*  अपने घर के मंदिर में स्थित मूर्तियों को दक्षिणावर्ती शंख द्वारा अभिषेक करें।  यह अत्यंत शुभ कार्य होता है। 

*  गुरूवार को घर में पोछा नहीं लगावे। 

*  संध्या के समय झाड़ू नहीं लगावे एवं घर का कचरा भी बाहर नहीं फेंके। 

* शाम होने से पूर्व सूखे कपड़े यदि खुली जगह में सूख रहे है तो उन्हें समेट लेवे। 

*  बैंक की किताब, चैक बुक , धन आदि जिस अलमारी में रखे , उस अलमारी को आप नैऋत कोण में रखे एवं आलमारी का मुख उत्तर दिशा की और खुलना चाहिए। 

* अपने पूजा घर में आप यदि पारद के बने हुये शिवलिंग की पूजा नित्य श्रद्धा विश्वास से करें तो यह आपके परिवार में सुख - समृद्धि लाता है। 

*  चीटिंयो को चिटठी नगरा डाले। 

* किसी भी शुभ कार्य को जाते वक्त थोड़ा दही एवं पेड़ा खाले , यह समृद्धि दायक माना जाता है। 

*  मंगलवार को किसी से भी कर्ज नहीं लेवे।  हो सके तो कर्जदार को मंगलवार को ही धन की अदायगी करनी चाहिए। 

*  घर , दुकान , कार्यालय में कुबेर यंत्र एवं श्रीयंत्र की स्थापना करें।  कुबेर यंत्र को उत्तर दिशा में दक्षिण देखता हुआ एवं श्री यंत्र की पूर्व दिशा में पश्चिम देखता हुआ स्थापित करें।  क्योंकि उत्तर दिशा ही कुबेर की दिशा है।  एवं धन संबंधी प्रार्थना उत्तर दिशा की ओर मुँह करके ही करनी चाहिए। 

*  घर , दुकान, कार्यालय के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ गणेशजी की स्थापना करनी चाहिए क्योंकि गणेशजी के नेत्रों में अमृत होता है। 

*  घर में तुलसी, सफेद आक , एवं केले का पौधा लगाना समृद्धि दायक माना जाता है। 

*  शनि की शांति हेतु शनि शंख द्वारा सरसों के तेल से शनि देव का अभिषेक करें।  प्रत्येक शनिवार को सवा किलों सरसों का तेल अपना चेहरा देखकर किसी भिक्षुक को दान देवे। 

*  रात को झूठे बर्तन रसोई में न रखें।  उन्हें धोकर साफ करके ही रखें। 

*  सोना सदा पुष्य नक्षत्र में ही खरीदना अच्छा रहता है। 

* बुधवार को किसी हिजड़े को 20 का नोट देकर 10रू वापस ले लेवें।  उस नोट को अलमारी में धन स्थान में रखें। 

*  ग्यारह गौमती चक्र को लाल सिंदूर की डिब्बी में रखें तो घर में सुख - समृद्धि बनी रहती है। 

*  शनिवार को कुत्ते को इमरती व भिखारी को भोजन का दान करें तो शांति दोष कम होगा। 

*  प्रति शनिवार या प्रति अमावस्या को घर की विशेष साफ सफाई करे व कोई भी टुटा फूटा बर्तन अटाला, रददी आदि को बेच देवे। 

*  घर में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए इससे आपकी प्रगति रूक जाती है। 

*  लक्ष्मी जी को तुलसी भेंट नहीं करनी चाहिए। 

*  सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय घर में बच्चे और बीमार के अतिरिक्त अन्य कोई भी न सोये। 

* शयन कक्ष में चेहरा देखने वाला आइना नहीं होना चाहिए।

Business , Vyapaar, Karobar Me Vriddhi Ke Upay Hindi Me

Business , Vyapaar, Karobar Me Vriddhi Ke Upay Hindi Me | Vyapaar Or Dhan Vridhi Ke Easy Puay| Vyapaar Me Safalta Ke Upay | Vyapaar Me Barkat Ke Liye Upay | Vyapaar Vriddhi Totke | Remedy For Gain In Business

*  अपने व्यवसाय की वृद्धि के लिए  11 गोमती चक्र व 5 काली कोड़ी एवं व्यापार वृद्धि का प्रयोग करें। 

*  परिवार की महिला शुक्रवार को माँ वैभव लक्ष्मी का व्रत करें। 

*  यदि आपके व्यापार में अथवा आपके किये जाने वाले किसी भी कार्य में निरंतर बाधा आ रही हो तो 21 गोमती चक्र लकड़ी की डिबिया में सिंदूर के साथ रखें , शीघ्र लाभ होगा। 

*  एंकाक्षी नारियल, मोती शंख, दक्षिणावर्ती शंख , गणेश शंख में लक्ष्मी आकर्षित करने की क्षमता होती है। 

*  गोमती चक्र, लक्ष्मीदायक कोड़ी , हल्दी की गांठ पीले वस्त्र में रखकर कुमकुम रोली से टीका करके धन स्थान पर रख दें , लक्ष्मी का आगमन होगा। 

*  शुक्रवार को लक्ष्मी जी के समक्ष नौ बतियों का शुद्ध देशी घी का दीपक जलावे और प्रतिमाह सवा किलो घी ब्राह्राण को दान देवे। 

*  भाग्योदय हेतु अमावस्या के दिन पीले वस्त्र का झंडा विष्णु के मंदिर में ऊँचाई वाले स्थान पर फहरावे यह शुभकारी होता है। ध्वजा फहराती रहेगी आप का भाग्य भी लहराता रहेगा। 

*  पीपल के वृक्ष की शनिवार को पूजा करें क्योंकि शनिवार को लक्ष्मी जी अपनी बड़ी बहन अलक्ष्मी से मिलने आती है।  रविवार को पीपल की पूजा नहीं करनी चाहिए। 

*  व्यापार वृद्धि के लिए दो गोमती चक्र दुकान की चौखट पर लटकाने से व्यापार बढ़ जाता है। 

*  गणेश शंख में थोड़ा जल एवं दूध भरकर आधा स्वयं पी लेवे , आधा अपने व्यवसाय स्थल की दीवारों पर छिड़क दें।  दुकान का वास्तुदोष दूर होगा एवं व्यवसाय में वृद्धि होगी। 

*  माँ लक्ष्मी की उपासना में यदि मोती शंख द्वारा भी स्नान कराया जाये तो माँ की कृपा प्राप्त होती है। 

*  धन रखने के स्थान 9 लक्ष्मी दायक काली कौड़ी तथा एक ताम्बे का सिक्का रखे। इससे स्थान सदैव धन से भरा रहेगा। 

*  प्रत्येक शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुड़ चना बाटें। 

*  कपूर और रोली जलाकर उसकी राख को पुड़िया बनाकर अपनी दुकान के धन स्थान में रखें। 

Dhan( Lakshmi ) Prapti Ke Saral Upay In Lal Kitab Hindi

Dhan( Lakshmi ) Prapti Ke Saral Upay In Lal Kitab Hindi ।  Dhan Prapti Ke Achook Upay In Hindi | Lakshmi Prapti Ke Saral Upay| Lakshmi Prapti Ke Chamatkari Upay 

*  तिल के तेल का दीपक शुक्रवार संध्या से प्रतिदिन लगाना दीपक की बाती उत्तर दिशा में रखना।  बाती मोली की लगाना। 

*  गुरूवार के दिन केले के पेड़ पर घी का दीपक जलाना और धूपबत्ती जलाना, जल में एक चम्मच दूध, शक़्कर , गुड़ मिला कर चढ़ाना। 

*  पूर्णिमा को पीपल के पेड़ पर प्रातः 10 बजे घी का दीपक, धूपबत्ती व गुलाब की माला चढ़ावे माँ लक्ष्मी से अपने घर पर स्थाई निवास हेतु प्रार्थना करें। 

*  यदि आप प्रत्येक गुरूवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करें व दीपक जलाये तो अवश्य ही आर्थिक रूप से सक्षम हो जायेंगे। 

*  शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को घर में श्रीसूक्त की ऋचाओ के साथ आहुति देने से भी लक्ष्मी का स्थाई वास होता है। 

*  यदि आप भोजन करने से पहले नियमित रूप से तीन रोटी क्रमशः  गाय , कुत्ते और कौए के लिए निकाल दे तो आप कभी भी आर्थिक समस्या में नहीं आयेंगे। 

*  घर में दो केले के वृक्ष (नर मादा ) लगाकर नियमित रूप से जल में दूध, शक़्कर , गुड़ मिलाकर अर्पित करें व दोनों समय शुद्ध घी का दीपक अर्पित करने से भी माँ लक्ष्मी की कृपा बनती है ,

*  बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाने से भी धन का मार्ग प्रशस्त होता है। 

*  यदि आपकी दुकान में ग्राहक तो बहुत आते है परन्तु बिना खरीदे चले जाते है तो आप अपनी दुकान पर अभिमंत्रित धनधना यंत्र को स्थान दें।  इसके प्रभाव से ग्राहक खाली नहीं जायेगा। 

*  शनिवार की संध्या को काले कुत्ते को सरसों का तेल चुपड़कर रोटी खिलाये, लक्ष्मी प्राप्ति का सही सूत्र है। 

*  यदि आपका व्यापार अधिक नहीं चल रहा है तथा उसमें बाधायें  बहुत आ रही है तो आप दीवाली की रात में अभिमंत्रित " व्यापार वृद्धि यंत्र " को पंचामृत से शुद्ध कर नागकेशर अर्पित करें व मूँगे की माला से निम्न मंत्र का जाप करें : " ॐ श्रीं सर्वविघ्न हरस्तमे  गणाधिपतये  नमः "  इस उपाय से आपके व्यवसाय में जो गति आयेगी उसे आप स्वयं महसूस करेंगे। 

Rahu Shanti Ke Easy Upay In Hindi |

Rahu Shanti Ke Easy  Upay In Hindi | Rahu Upay In Lal Kitab In Hindi | Lal Kitab Mein Rahu Ke Simple Upay | Easy Upay Of Rahu Shanti 

राहु के कष्टों से निवारण के उपाय :-
  
*  रविवार को श्री हनुमान जी को 11 या 21 लौंग की माला चढ़ाए व सम्पूर्ण बजरंग बाण का पाठ करें। 

*  मंगल , शनि को श्री हनुमान जी को छुआरें का प्रसाद चढ़ाएं और बच्चों को बांटे। 

*  मंगल, शनि या रवि को श्री हनुमान जी को गुड़ - चने का भोग लगाएं। 

*  बंदरों को बैंगन या फल खिलाएं।  बहते पानी में कोयले बहाएं। 

*  प्रत्येक सोमवार को अथवा प्रतिदिन अनार के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें और ॐ नमः शिवाय का जाप करें। 

*  भगवान शिव को पिंडखजूर का प्रसाद चढ़ाएं और बांटे। 

*  भगवान शिव को नीले पुष्पों की माला पहनाएं और कत्था लगे पान में सुपारी रख कर भेंट करें। 

*  कहीं भोजन करने जाएं तो परोसगारी में नमक परोसें। 

*  गरीबों को कंबल, साबुन या नमक का दान करें। 

*  ताम्रपात्र का ही जल पीएं और संभव हो ताम्र गिलास में ही पिएं। 

शिवलिंग पर किस पुष्प -पत्र के चढ़ाने से क्या फल मिलता है ?

शिवलिंग पर किस पुष्प -पत्र के चढ़ाने से क्या फल मिलता है  ? Early Marriage, Karz Mukti, Sukh Smrdhi , Dhan Prapti Ke Saral Upay Hindi Me | 

देवादिव महादेव को जैसे रस, गंध प्रिय है वैसे ही फूल व पत्ते भी प्रिय है।  प्रतिदिन ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए 108 दिनों तक शिवलिंग पर 108 पुष्प अथवा पत्ते चढ़ाने से भी शिव प्रसन्न होते है।मंत्रसिद्ध रुद्राक्ष की एक माला का जाप करते हुए पत्र पुष्प चढ़ाएं। 

किस पुष्प पत्र के चढ़ाने से क्या फल मिलता है -
 
*  जिन युवक - युवतियों का विवाह नहीं हो रहा हैं , बाधा आ रही है , अथवा घर में सुख -समृद्धि की चाह है , लेकिन अड़चनें है , वे गुलाब के 108 पुष्प अथवा पत्तियाँ शिवलिंग पर चढ़ाएं। 

*  कर्ज से मुक्ति, कलह- विवाद से छुटकारा और धन व यश वृद्धि चाहने वाले सफेद आकंड़े के 108 पुष्प प्रतिदिन चढ़ाएं। 

*  राहु- केतु ग्रहों की शांति के लिए , बेरोजगारों को रोजगार के लिए, वंश वृद्धि के लिए अथवा पिता - पुत्र में अनबन से मुक्ति के लिए काले तिल शिवलिंग पर चढ़ाएं।  यह लोहा , तेल, जूता आदि का व्यवसाय करने वालों के लिए विशेष फलदायी है। 

*  पितृ बाधा है , मोक्ष प्राप्ति की इच्छा है , पदोन्नति में बाधा आ रही है तथा लक्ष्मी वृद्धि की इच्छा है तो हरी दूब 108 बार शिवलिंग पर चढ़ाएं।  पुस्तक विक्रेता , स्टेशनरी , कम्प्यूटर व्यवसाय करने वालों और बैंक कर्मियों के लिए भी यह विशेष लाभकारी है। 

*  भाग्योदय के लिए , गुप्त धन की प्राप्ति, संतान, वाहन की प्राप्ति, परिवार में समृद्धि चाहने के लिए 108 बिल्व पत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं। 

*  घर में वास्तुदोष के निवारण के लिए अथवा प्रेतात्मा , पितरों या भूत - प्रेत का डर हो तो शिवलिंग पर 108 तुलसी के मंजरी चढ़ाएं।  सभी दोष बाधाएं दूर होंगी और शुभ फल की प्राप्ति होगी।  

How To Prepare Your Home For Rainy ( Monsoon) Season In Hindi

How To Prepare Your Home For Rainy ( Monsoon) Season In Hindi | Tips To Protect Your Home In Monsoon| Home Protect In Rain| Home Protect Hindi Tips In Barish | Rainy Season Home Protect tips Hindi

बारिश का मौसम आते ही हम सब के दिमाग में एक ही टेंशन हो जाती है कि नमी हमारे घर की खूबसूरती बिगाड़ देगी। आज मैं आपको कुछ आसान से टिप्स बता रही हूँ जिससे हम नमी से होने वाले नुकसान से बच सकते है।  सबसे पहले हमें चीजों की साज सम्भाल करनी होगी। 

*  इन दिनों दीमक के बढ़ने का अंदेशा होता है।  ज्यादा नमी होने से लकड़ी भीगकर गलने मुड़ने लगती है , इसलिए लकड़ी के फर्नीचर और दरवाजों पर वैक्स कोटिंग करा लेनी चाहिए। 

*  लकड़ी और चमड़े के शोपीस और कमरों में बिछे कारपेट साफ़ और पैक कर अंदर रख दें।  बदला हुआ इंटीरियर आपके आशियाने को नई रौनक देगा और महंगा सामान ख़राब होने से बच जाएगा। 

*  किताबों को खुले के बजाए बंद कबर्ड में रखने का इंतजाम करें।  सहेजने से पहले किताबों की धूल अच्छी तरह झाड़ लें और इनके साथ कुछ नेफ्थलीन बॉल्स व एंटीफंगल दवाएं रखें।  किताबे ज्यादा हैं , तो कार्टन में भी पैक कर सकते हैं। 

*  कपड़े और चमड़े के फुटवेयर बारिश में नहीं पहनेंगे , सो इन्हें भी पैक कर किसी सुखी जगह पर रख दें। 

*  मसाले , अनाज आदि नमी के कारण ख़राब हो सकते है।  इन्हें एयर टाइट डिब्बों में रख दें। 

*  पुरे घर पर नजर डालें।  पिछले मानसून में जिन दीवारों पर सीलन आ गई थी , उन्हें वॉटरप्रूफ करवा लें।  छत या बालकनी में पानी जमा होता है तो निकासी की व्यवस्था करें। 

*  घर की दीवारों , खिड़कियों और पंखों की धूल साफ़ करें अन्यथा नमी के कारण काले निशान पड़ सकते हैं पलंग के नीचे व अलमारी के पीछे की दीवार भी ध्यान से साफ़ करें। 

*  मुख्य द्वार के बाहर रबर का पायदान रखें और सभी कमरों में बड़े की जगह छोटे - छोटे पायदान रखें। 

*  घर की बालकनी और छत में एक -एक वायपर रख दें।  जमा होने वाले पानी को बारिश के तुरंत बाद हटा देंगे , तो आसानी से सफ़ाई भी हो जाएगी और दीवारों में सीलन की आशंका भी कम हो जाएगी। 

Tips For Phone Wet In Rain In Hindi | Drop Phone In Water

Tips For Phone Wet In Rain In Hindi | Drop Phone In Water| What To Do When Your Phone Gets Wet | How To Save Your Wet Phone| What To Do If Your Phone Gets Wet | Wet Phone Save Tips In Hindi 


हरियाली की चादर ओढ़े प्रकृति , ठंडक का अहसास कराती रिमझिम बारिश  बड़ा दिलकश नजारा होता है इस मौसम का , पर मानसून के यही दिन मोबाइल पर भारी पड़ते है | पानी से बचाने की अनेक कोशिशों के बावजूद कभी न कभी मोबाइल गिला हो ही जाता है ऐसी स्थिति में लोग लोग अक्सर अपने मोबाइल को धूप में रख देते है| कुछ लोग मोबाइल को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर के इस्तेमाल या हीटर के ऊपर फोन रखने जैसी तरकीबें भी आज़माते है | ये तरीके मोबाइल की सेहत ख़राब कर सकते है , क्योंकि अधिक ताप के कारण मोबाइल की चिप के सर्किट पिघल सकते है | बिना नुकसान के मोबाइल को दोबारा प्रयुक्त करना चाहते हैं तो .....

*    गीला होने पर तुरंत मोबाइल स्विच ऑफ करें | 

*   अब बैक पैनल को खोलकर बैटरी , सिम और मेमोरी कार्ड निकाल लें |

*    मोबाइल को टिशू पेपर की मदद से अच्छी तरह पोंछ लें | नमी पर रखते ही टिशू पेपर पानी सोख लेगा . इसे फोन की चिप पर रगड़ने की गलती न करें |

*    एक बोल में कच्चे चावल के दाने लें . इसमें मोबाइल , बैटरी, सिम व मेमोरी कार्ड क़रीब 12-24 घंटे के लिए रख दें | चावल के दाने रही सही नमी भी सोख लेगें |

*    बाहर धूप हो , तो चावल के इस बोल को कुछ देर के लिए धूप में भी रख सकते हैं | इससे मोबाइल खराब नहीं होगा और ताप बढ़ने के कारण अंदर से मोबाइल जल्दी सूख भी जाएगा |

*    अब मोबाइल को चावल से निकालकर ध्यान से देखें कि कही उसके ऑडियो पोर्ट या बैटरी लगाने के स्थान पर चावल के दाने तो नहीं हैं | अंत में सिम, बैटरी और मैमोरी कार्ड लगाकर मोबाइल ऑन करें |

Aelovera Uses & Benefits For Skin In Hindi

Aelovera Uses & Benefits For Skin In Hindi | Beautiful Skin With Aelovera | Aelovera Uses For Skin In Summer Season | Aelovera Uses For Face 


एलोवेरा यानी ग्वारपाठे का इस्तेमाल ब्यूटी केयर के लिए कर सकती है।  एलोवेरा प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है जो त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है।  स्किन की ड्राइनेस को दूर करने के साथ ही यह मुहांसों , टैनिंग व सनबर्न आदि से भी त्वचा को बचाता है। 

अवांछित टैनिंग को दूर करना चाहती हैं तो एलोवेरा के साथ लेमन जूस को मिलाएं और इसका फेसपैक या मास्क बनाकर लगाएं।  करीब 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। 

एलोवेरा जेल की मदद से आप सनबर्न और झुर्रियों के असर को भी कम कर सकती है।  इसकी एंटी -इन्फ्लेमेंट्री प्रोपर्टीज की वजह से यह चेहरे को नेचुरल मॉइश्चर देता है। 

चेहरे पर चमक के लिए आप एलोवेरा मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।  इसके लिए हल्दी, दूध, शहद, गुलाबजल और एलोवेरा को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। 

मुहांसों को दूर करने में भी यह कारगर है।  इसके लिए सीधे ही एलोवेरा के ज्यूस को मुहांसों पर लगाया जा सकता है। 

Control Your Mood, Emotion With Eatable Things In Hindi

Control Your Mood, Emotion With Eatable Things In Hindi । Eatable Things In Mood | Overcome Your Mood , Emotion With Eatable things | Hindi Articals Of Eatable Things In Emotion | Find The Victory On Your Mood  & Emotion With Eatable Things

अक्सर देखा गया है हम जब भी परेशान होते है तो हम खाने के लिए फ्रिज में कुछ भी ढूढ़ने लगते है लेकिन कुछ सेहत से भरी  चीजें भी है , जो हमारे तनाव , गुस्से को भी दूर करती है।  आज मैं आप सबको उनके बारे में बताती हूँ। 

                                     आलस में पालक 

अगर किसी दिन आपका काम में मन नहीं लग रहा है ? आपको अपनी आँखे खोलने में भी परेशानी आ रही है ? ऐसे समय में कॉफी पीने की बजाय पालक का सलाद खाएं।  पालक में मौजूद फॉलिक एसिड या फोलेट, शरीर को सक्रिय करता है।  होमोसिस्टीन ज्यादा होने से खून की नलिकाओं को नुकसान पहुंचता है , जिससे खून के संचार में बाधा आती है और दिमाग को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते।  इसी वजह से आप आलस महसूस करती हैं।  इसलिए पालक और अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों का सलाद बनाकर खाएं।  इसमें थोड़े उबले आलू, बींस, मटर और मशरूम भी डाल लें। 

                                      गुस्से में ग्रीन टी 

आप रात को ठीक से सो नहीं पाई ? आपके काम का क्रेडिट कोई और ले गया ? आपके गुस्से की चाहे जो वजह हो , आपको तुरंत शांत होने की जरूरत है।  इसलिए आप ग्रीन टी के बारे में जरूर सोचें।  ग्रीन टी में थियामिन होता है, जो आपको शांत करता है और आपकी एकाग्रता और फोकस को ठीक करता है।  ग्रीन टी में बहुत कम मात्रा में कैफीन होता है।  इतनी कम मात्रा में कैफीन गुस्से को और नहीं बढ़ा सकता । 

                                          उदासी में दूध 

अगर आप किसी काम या रिश्ते की वजह से दुखी है लेकिन इसकी एक वजह शरीर में विटामिन डी की कमी भी हो सकती है।  विटामिन डी हमारे शरीर में सिरोटोनिन के उत्पादन में सहायता करता है।  सिरोटोनिन एक न्यूरोट्रांसमीटर है , जिसे ' फील गुड हार्मोन ' नाम से जाना जाता है।  यह हार्मोन रिलैक्स और खुश महसूस कराता है।  इसलिए खाने में विटामिन डी की मात्रा बढ़ाएं।  फोर्टिफाइड दूध , फोर्टिफाइड अनाज, मशरूम लें। 


                               चिड़चडेपन में पीनट बटर 

क्या आपने बच्चों को अभी - अभी जोर से डांटा है ? चिड़चिड़ापन बताता है कि आपके शरीर को ऊर्जा की  जरूरत है।  आपको इसे ऊर्जा सही तरीके से देनी है ऐसा न हो कि आप कुछ ऐसा खा लें कि घंटे भर बाद ही आपका ब्लड शुगर स्तर नीचे आ जाए और फिर से चिड़चिड़ापन होने लगे।  ऐसी चीज खाइए जिसमें कार्बोहाइड्रेट के साथ प्रोटीन या फैट भी हो।  कार्बोहाइड्रेट्स से तुरंत ऊर्जा मिल जाती है , क्योंकि ये जल्दी टूटते हैं और खून की शर्करा के स्तर को ठीक बनाए रखते हैं।  सेब सेहतमंद कार्बोहाइड्रेट है और पीनट बटर सेहतमंद फैट। 
                                         तनाव में चॉकलेट 

शाम को आपको भूख लगी है , आप थक गई और डिनर के लिए आपको देरी हो रही है।  आपको करीब एक पहले ही घर के लिए निकलना था लेकिन बॉस ने जरूरी काम बता दिया है।  आप तनाव में आने लगी हैं, ऐसे में कौनसी चीज आपका तनाव कम कर सकती है ? आपको खानी होगी चॉकलेट।  डार्क चॉकलेट शरीर में स्ट्रेस हार्मोन को कम करने में मदद करती है।  डार्क चॉकलेट में स्ट्रेस हार्मोन कार्टिसोल और केचकोलामिन को कम करने का गुण होता है , जिससे आप तनाव और चिंता से बाहर निकल कर काम ठीक से कर सकती  है।