Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Dressing Up For Diwali |Whats Do Wear On Diwali

Dressing Up For Diwali |Whats Do Wear On Diwali । Perfect Diwali Dressing Up | दीयों  सी दमकती सुंदरता । 

दिवाली रौशनी और रंगीनिया लेकर आती है | इसके आगमन की तैयारी तो आप काफी समय से कर रही है- घर को नया लुक देकर,लेकिन इन सबके बीच कही ऐसा न हो की आप खुद को भूल जाये| आपको सजने संवरने में हम मदद करेंगे ताकि अपने रंग-रूप को दमका  कर आप बन सकती है गृहलक्ष्मी | 
दिवाली को माँ लक्ष्मी की पूजा होती है,जो वैभव का प्रतीक है | इसलिए आपका पहनावा भी वैभवशाली होना चाहिए | गहरे चटख रंगो के परिधानों का चयन इस अवसर के लिए उपयुक्त पारम्परिक कपड़े और गहने इस अवसर पर बेहद उपयुक्त रहते है| पारम्परिक परिधानों का नाम आते ही सबसे पहले साड़ी का ध्यान आता है । 

अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो सीधे पल्ले की बनारसी साड़ी देगी आकर्षक लुक| 

आगर आपकी हाइट कम है तो छोटे बार्डर की साड़ी  पहने | बड़ा बार्डर आपको शार्ट लुक देगा

डार्क कॉम्प्लेक्शन की महिलाओ पर मेरुन, ग्रीन,रेड, पिंक आदि रंग बेहद फबेंगे, अगर शोलडर छोटे है तो पफ स्लीव के ब्लाउज पहने | ये आजकल फैशन में भी है । 

अगर आपका वेट ज्यादा है और आप हेवी साड़ी पहनना चाहती है तो हेवी मैसूर सिल्क की साड़ी ले | यह आपको स्लिमर लुक देगी | पेटल स्लीव्ज की ब्लाउज भी आपको देंगे मॉडर्न लुक ।

कुछ अलग हटकर दिखने के लिए पहने लहंगा स्टाइल साड़ी, जो आजकल फैशन में है | अगर आप डिजाइनर लुक चाहे तो अपने लिए साड़ी भी डिज़ाइन करवा सकती है । पल्ले और प्लीट्स के लिए नेट इस्तेमाल करे और बाकि साड़ी के लिए जॉर्जेट काम में ले | आजकल डिजाइनिंग जरी बॉर्डर  भी बाजार में उपलब्ध है | इन्हे साड़ी में लगाएंऔर तैयार करे अपनी यूनिक डिज़ाइन साड़ी |

साड़ी की ही तरह लहंगे भी महिलाओ की खास पसंद है | ए - लाइन लहंगे हमेशा ही फैशन में रहते है और हर फिगर को कॉम्पलिमेंट करते है पर अगर आपकी फिगर आकर्षक है, तो बेझिझक होकर फिश- कट या स्ट्रेट कट लहंगे  पहने | ये आपको देंगे ट्रेडिशनल के साथ- साथ मॉडर्न लुक । इनके साथ मेटेलिक या मेचिंग कलर के फुटवियर पहने | 

जब बात पारम्परिक परिधानों की होती है , तो उसके साथ ज्वैलरी  भी उतनी ही खास हो जाती है सोने, चांदी की पारम्परिक ज्वैलरी  का चलन तो हमेशा से ही रहा है पर अगर आप चाहे तो परिधानों से मैचिंग रंग बिरंगी डिज़ाइनर ज्वैलरी पहन कर आकर्षक लुक क्रिएट कर सकती है | सिल्वर स्टोन ज्वैलरी  पोल्की, लेप्स, गारनेट आदि की आकर्षक रेंज बाजार में उपलब्ध है |

खूबसूरत मैचिंग स्टोन बिंदी के साथ दे अपने लुक को एक कंप्लीट टच । 

कांच की या लाख की मैचिंग चूड़ियों के साथ पहनिए गोल्डन मेटेलिक बैंगल्स | ये आपके हाथो की खूबसूरती में चार चाँद लगाएगी