नमस्कार दोस्तों
लड़के हो या लड़की हर कोई खूबसूरत और चमकदार बाल पाने के लिए न जाने क्या कुछ करते है| बालों को सुंदर बनाने के लिए Hair Treatment और Spa का सहारा भी लेते है |इस पर बहुत सारा खर्चा भी हो जाता है |कई लोगों को तो इन Chamical युक्त treatment का use करने से नुकसान भी होता है ऐसे में आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते है इसमें Anti Oxident, Anti Septic , Anti Bacterial, Anti Inflammatory गुणों की बहुत अच्छी मात्रा होती है| जो बालों को सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है| प्याज के रस का इस्तेमाल कई Hair Product में भी किया जाता है|
#बालों में प्याज का रस लगाने से इनकी जड़े मजबूत होती है इससे बाल टूटना बंद हो जाते है |
#प्याज का रस रोजाना लगाने से बालों की growth अच्छे से होने लगती है |
#प्याज का रस हफ्ते में 3 बार लगाने से dandruff की problem भी जड़ से remove हो जाती है |
#प्याज का रस लगाने से blood circulation ठीक ढंग से होने लगता है इससे बालों की लम्बाई बढ़ने लगती है |
#सफेद बालों पर इसको लगाने से बालों का रंग फिर से काला होने लगता है |
बालों की growth को बढ़ाने के लिए प्याज के रस में शहद मिलाकर बालों में लगाए और 30 मिनट के लिए छोड़ दें और 30 मिनट बाद regular shampoo से अपने बालों को धो लें |week में 2 बार ऐसा करने से बाल टूटना भी बंद हो जायेगा |
dandruff से छुटकारा पाने के लिए olive oil और प्याज का रस मिलाकर scalp पर लगाकर अच्छे से मालिश कर लें और आधे घंटे बाद शैम्पू से सिर धो लें ऐसा regular करते रहने से कुछ ही दिनों में dandruff की problem remove हो जाएगी |
धन्यवाद
ज्योति भाटी