Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

चेहरे की झाइयां झुर्रियां काले धब्बे दूर करने के लिए कॉफ़ी से बना फेस पैलगाये , Coffee Face Pack For Pigmentation




  दोस्तों आज मैं  चेहरे की झाइयां झुर्रियां काले धब्बे दूर करने के लिए कॉफ़ी से बना फेस पैक शेयर कर रही हूँ  इस फेस पैक को बनाने के लिए हमे चाहिए

सामग्री :
1 चम्मच कॉफ़ी पाउडर
1 चम्मच गुलाब जल 
1/2 चम्मच एलोवेरा जैल


कॉफ़ी में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है कॉफ़ी चेहरे पर फाइन लाइन्स रिंकल्स को रिमूव करती है कॉफ़ी डेड स्किन को रिमूव करती है कॉफ़ी सनटैन सनबर्न से काली पड़ी स्किन को फेयर करती है कॉफ़ी मुरझाई त्वचा में नई जान डाल देती है |

गुलाब जल स्किन को मॉइस्चराइज करता है चेहरे के रिंकल्स को जल्दी रिमूव करता है साथ ही स्किन के पच बैलेंस को बनाये रखता है जिससे स्किन यंग बनती है गुलाबजल ओपन पोर्स को रिमूव करने में भी हेल्प करता है गुलाबजल स्किन के लिए टोनर की तरह काम करता है |


एलोवेरा जैल सनबर्न सनटैन  से काली पड़ी स्किन को फेयर करता है स्किन क्लींजर के रूप में काम करके स्किन की धूल मिट्टी आदि को साफ़ करता है  स्किन को टाइट करता है एलोवेरा जैल में मोजूद  Vitamin C  और E होने से स्किन हाइड्रेट रहती है |


इन सभी को अच्छे से मिलाकर पैक बना लें और अपने पुरे चेहरे पर लगाकर 1० मिनट छोड़ दे और 1० मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें ऐसा वीक में 3 बार करें ऐसा रेगुलर करने से अमेजिंग रिजल्ट देखने को मिलेगा |