Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कूड़ेदान में फेके जाने वाले छिलकों से सुंदरता में चार चाँद लगाए , Lemon Peel Beauty Benefits in HINDI




दोस्तों गर्मियों में हम सभी नींबू का अधिक सेवन करते है |पौष्टिक गुणों से भरपूर नींबू हमारी हैल्थ के लिए काफी फायदेमंद है लेकिन निम्बू को इस्तेमाल करने के बाद हम जिन छिलकों को Dustbean में फेंक देते है | उन छिलकों के Use से हम आसानी से बिना खर्च किये खूबसूरती पा सकते है| छिलकों को अच्छे से सुखाकर पीसकर पाउडर बना लें या फिर आप चाहे तो छिलकों को पानी में उबालकर इस पानी को Store करके रख सकते है और जब चाहे इसका अपने Face के लिए Use कर सकते है | 

निम्बू के छिलकों में सिट्रिक एसिड होता है जो  Skin Whitening Agent  है 2 चम्मच निम्बू के छिलकों के पाउडर में 3 चम्मच दूध मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगा लें और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें हर दूसरे दिन ऐसा करने से Skin जल्दी ही गोरी हो जाती है |

निम्बू के छिलकों में मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपर्टी दाग धब्बे को रिमूव करने में सहायक है | 2 चम्मच निम्बू के छिलकों के पाउडर में 3 चम्मच शहद मिलाकर दाग धब्बे वाले एरिया पर apply कर लें और सूखने के बाद पानी से धो लें ऐसा करने से दाग धब्बे हमेशा के लिए खत्म हो जायेगे साथ ही skin  का  moisturize भी बना रहता है |

दोस्तों यदि आप गर्मियों में pimples या suntanning की problem से परेशान है तो इसमें निम्बू के छिलके किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं | इस problem को remove करने के लिए 2 चम्मच निम्बू के छिलकों के पाउडर में चुटकी भर हल्दी , 1चम्मच Aloevera gel , 3 चम्मच दूध मिलाकर effected area पर लगा लें और 15 मिनट बाद पानी से चेहरा साफ़ कर लें ऐसा सप्ताह में 2 से 3 बार करें इसके regular use से suntan और pimplesहमेशा के लिए हो जायेंगे |

निम्बू के छिलके पीले दांतों को चमकाने में भी help करते है निम्बू के छिलके को दांतों पर 3 से 4 मिनट तक रब करें और फिर पानी से कुल्ला कर लें ऐसा हर रोज करने से पीले दांत सफेद होकर मोती की तरह चमकने लगेंगे| आप चाहे तो निम्बू के पाउडर को अपने toothpaste में मिलाकर भी use कर सकते है | 

दोस्तों अगली बार आप भी निम्बू का use करने के बाद छिलकों को dustben में मत फेकना , बल्कि इन तरीकों से प्रयोग करना |


धन्यवाद 
ज्योति भाटी