Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

बालों को लंबा घना और मजबूत बनाएं करी पत्ते का हेयर पैक , Curry Leaves Hair Pack



नमस्कार दोस्तों
   
   आज में आपके लिए बालों को लम्बा घना मजबूत बनाने के लिए Curry Leaves Hair Pack लेकर आई हूँ |इस Pack को बनाने के लिए हमे चाहिए|

2 चम्मच Curry Leaves Powder
2 चम्मच दही
1 चम्मच Coconut Oil

Curry Leaves में Protein और Kertain  का अच्छा Source रहता है| जो टूटते झड़ते बालों को रोककर नए बाल उगाने में help करता है| बालों को नया जीवन देकर इन्हे Healthy बनाते है | Curry Leaves में मौजूद Iron, Calcium, बालों को लम्बा घना और काले बनाने में Helpful है | साथ ही Dandruff की Problem भी Remove करते है |

दही Natural Moisturize की तरह काम करके बालों की dryness दूर कर उन्हें पोषण प्रदान करती है| दही में Natural Anti Fungal Property पाई जाती है जो Dandruff को Remove करके बालों को Healthy बनाये रखने में Help करती है | दही में मौजूद Vitamin B5 और D Hair Folicals को पोषण प्रदान करते है | जिससे बालों का झड़ना और टूटना रोकता है | इससे बाल मजबूत होकर लम्बे और घने बनते है |

Coconut Oil Anti Microbial गुणों से भरपूर होता है | साथ ही Lactic Acid बालों को मजबूत बनाते है Scalp को Condition करके बालों की Regrowth में Help करते है | Coconut Oil में Vitamin, Minerals और अन्य पोषक तत्व पाये जाते है जो बालों को Healthy बनाते है |

एक Bowl में इन सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिलाकर Pack बना लें और नहाने से 1 घंटा पहले बालों में लगाकर छोड़ दें और 1 घंटे बाद Regular Shampoo से अपने बालों को धो लें | इस को week में 1 बार अपने बालों पर जरूर Apply करें |


धन्यवाद
ज्योति भाटी