Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Weight Loss Easy Tips In Hindi

Weight Loss Easy Tips In Hindi | Best Tips For Fat Burn | Hindi Tips For Weight Loss | Fitness Hindi Tips | Fat Burn Tips In Hindi | Weight Loss Tips | 

अक्सर वजन घटाने के लिए हम तरह - तरह के व्यायाम करते है लेकिन कुछ खाद्ध्य  पदार्थ ऐसे होते है जिन्हें खाने से आपकी कैलोरी अपने आप बर्न होने लगती है। 

*  प्रोसेस्ड फूड के बजाय साबुत अनाज खाने से शरीर में मौजूद कैलोरी दोगुनी तेजी से घटती है, खासकर उन अनाजों से जिनमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। 

*  लाल मिर्च या काली मिर्च शरीर को गर्म रखती हैं, जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और अधिक बर्न होती है।  इन्हें पकाकर या पाउडर बनाकर खाएं। 

*  एक दिन में चार कप ग्रीन टी पीने से आठ हफ्तों में छह पाउंड के करीब वजन कम हो जाता है।  इसमें 'ईजीसीजी ' पाया जाता है जो मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। 

*  कैल्शियम और विटामिन डी से भरपूर डेयरी प्रोडक्ट्स मांसपेशियों को मजबूत कर मेटाबॉलिज्म को भी सही रखते है। 

*  एक कप मसूर की दाल हमारे शरीर में आयरन की 35 फीसदी आवश्यकता को पूरा करती है।  शरीर में आयरन की कमी से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है।