Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

How To Detect Hidden ( Secret ) Camera In Trial Room

How To Detect Hidden Camera In Trial Room In Hindi | Secret Camera Detect In Trial Room| Trial Room Detect Hidden Camera Articals In Hindi | Easy Way To Find Out Secret Camera In Trial Room | Trial Room Ke Janch In Hindi 

महिलाओं के लिए असुरक्षित बन रहे ट्रायल / चेंजिंग रूम मन में कई सवाल खड़े कर देते हैं।  स्टोर कितना ही लोकप्रिय और बड़ा क्यों न हो, अपनी तरफ से पूरी जांच करना आपकी जिम्मेदारी है।  अपनी सुरक्षा के लिए किसी और पर निर्भर रहने के बजाय ख़ुद सतर्क रहे। ट्रायल रूम आपकी सुविधा के लिए है , लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले जांच ले। इसलिए कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखें.......

*  ट्रायल रूम में कदम रखते ही पूरी तरह से निरक्षण करें।  कहीं कुछ भी संदेहास्पद लगे, तो उसकी तह तक जाएं।  कमरे के हर कोने को ग़ौर से देखें , कहीं कोई छेद , रोशनी, लाल या हरी लाइट नजर आए, तो तुरंत बाहर निकल जाएं।  मिट बिछी हो तो उस पर भी एक बार ग़ौर फरमाएं।  यदि कमरे में पर्दे या ब्लाइंड्स लगे हों , तो उनके पीछे भी देखें और एक बार झटक लें।  और हां दरवाजे को न भूलें।  इसमें भी कोई छेद हो, तो अपना पर्स लटका दें।  दरवाजा बंद करने के बाद भी अंतराल बच रहा हो , तो चेंज न करें। 

*  न सिर्फ कैमरा, बल्कि यहां कोई इंसान भी छुपा हो सकता है, इसलिए हर जगह पर ध्यान दें।  छोटी खिड़कियों या झरोखे से भी कोई आप पर नजर रख सकता है, इसलिए इनका निरीक्षण करना न भूलें।  कोई स्टूल या कुर्सी रखी हो , तो चढ़कर देख लें।  यदि ट्रायल रूम में लगी लाइट के स्विच अंदर ही मौजूद हों, तो एक बार उन्हें बंद करके भी देखें।  अंधेरे में छिपे कैमरे की लाइट तुरंत नजर आ जाएगी। 

*  ट्रायल रूम में जाते ही मोबाइल से फोन लगाकर देखें।  इतनी छोटी सी जगह में कैमरे की मौजूदगी से फोन कॉल में बाधा आएगी , जिससे समझना आसान होगा कि यहां कुछ गड़बड़ है।  मोबाइल में टॉर्च हो, तो उससे भी ग़लत इरादों का पता लगा सकती हैं।  लाइट बंद करके हर आईने पर टॉर्च की रोशनी डालें।  यदि कोई गड़बड़ हुई , तो आप इसे तुरंत पकड़ पाएंगी। 

*  टू -वे मिरर में एक तरफ प्रतिबिम्ब नज़र आता है, वहीं दूसरी तरफ़ से इसके पार देखा जा सकता है।  ट्रायल रूम में बहुत ज्यादा रोशनी होती है , वही दूसरी तरफ एकदम अंधेरा , जहां सम्भव है कोई बैठा भी हो सकता है।  इसलिए आईने की सही जांच बेहद महत्वपूर्ण है।  आईने पर अपनी उंगली रखें।  यदि उंगली और इसके प्रतिबिम्ब में थोड़ी दूरी नजर आ रही है, तो वह आइना सही है।  यदि ये दोनों चिपके हुए नज़र आएं, तो तुरंत बाहर निकल जाएं।  दोनों हाथों से चेहरा छुपाकर आईने के बहुत नजदीक जाएं और देखें कि उसके पार कोई खड़ा तो नहीं। 

ये बड़े मुश्किल और समय लेने वाले कार्य लगते हैं , लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए छोटे - छोटे क़दम लेने से पीछे न हटें।  हमेशा सतर्क रहें।