Make-Up Tips Hindi For Garba Night, Dandiya Night | Navratri Make-Up Tips Hindi | Garba Night MakeUp Tips | Dandiya Night Make Up Tips Hindi
अपने मेकअप का विशेष खयाल रखें। गरबा करते समय चेहरे पर पसीना आना स्वभाविक है। इसलिए मेकअप प्रोडक्ट्स वाटर प्रूफ हों और साथ ही अच्छी कंपनी के भी हों , क्रायलोन , मैक , बी. एंड डी., बोब्बी ब्राउन।
अपने मेकअप का विशेष खयाल रखें। गरबा करते समय चेहरे पर पसीना आना स्वभाविक है। इसलिए मेकअप प्रोडक्ट्स वाटर प्रूफ हों और साथ ही अच्छी कंपनी के भी हों , क्रायलोन , मैक , बी. एंड डी., बोब्बी ब्राउन।
मेकअप करने से पहले चेहरा अच्छे फेसवॉश से साफ करें। यदि आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो क्रीम बिल्कुल नहीं लगाएं , इसकी जगह किसी अच्छी कंपनी के स्किन टोनर या एस्ट्रिजेंट को रुई में भिगोकर चेहरे व गर्दन को अच्छी तरह से साफ करें। अपनी स्किन से मेल खाता हुआ फाउंडेशन लगाएं , फाउंडेशन यदि पाउडर बेस हो तो ज्यादा बेहतर होगा।
अब आई मेकअप शुरू करें। सबसे पहले गुलाबजल से आंखे धोएं। आंखों पर सिंगल लाइट कलर से बेस बनाएं , फिर उसके ऊपर अपनी ड्रेस के अनुरूप कलर लगाएं। आप चाहें तो एक के बजाय दो या तीन कलर की शेडिंग कर सकती। इसके बाद हैवी मस्कारा लगाएं , आंखों से बाहर निकलता हुआ लाइनर लगाएं साथ ही आंखों में काजल भी लगाएं। लाइनर ब्रश से काजल को फिनिशिंग दें।
अब आप स्किन के अनुरूप ब्लशर लगाएं। अगर आपका कलर फेयर है तो पिंक तथा यदि सांवला कलर है तो ब्राउन या ब्रॉन्ज कलर का ब्लशर लगाएं। आखिर में लिपस्टिक लगाएं। अपने आपको और अधिक खूबसूरत दिखने के लिए अपने माथे पर कलरफुल बिंदी लगा सकती हैं।
वैसे तो आप अपनी मनपसंद हेयर स्टाइल बना सकती है। पर अगर हाई जुड़ा या लम्बी चोटी , जो गजरे से सजी हुई हो, बनाएंगी , तो चुनरी को आसानी से लगा सकेंगी।