2. आलू और दाल को पीसकर पेस्ट बनाकर बालों में लगाये । आलू में ब्लीचिंग के प्राकृतक गुण होने के कारण दाल के साथ मिलाकर लगाने से प्राकृतिक रंग वापिस आ जाता है ।
3. फिटकरी को पीसकर पाउडर बनाकर उसमें गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाकर बालों में लगाये और 30 मिनट बाद बालों को धो लें । ऐसा हफ्ते में 3 बार करें ।
4. नियमित पुदीने की चाय का सेवन करें । इसके सेवन से बालों की जड़ों में रक्त का परवाह भी अच्छा होता है ।
5. नारियल के तेल में कड़ी पत्त्ते डालकर उबालें और ठंडा होने पर रात को सोते वक्त इस तेल से मालिश करें । ऐसा नियमित करने से कुछ की दिनों में सफेद बाल काले हो जाएंगे ।
6. 1 महीने तक आवलें के जूस का सेवन करें , यह भी एक प्रभावशाली उपाय है सफेद बालों को काला करने के लिए|