Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

काली मिर्च + नमक + निम्बू के रस को साथ खाने के चमत्कारी फायदे


1 चम्म्च नमक , 1/2 चम्म्च काली मिर्च, 1/2 चम्म्च  निम्बू का रस मिलाकर सेवन करने से कई रोगों से निजात मिलती है  

1. इस मिश्रण को गर्म पानी के साथ लेने से शरीर में गर्मी बनने के कारण नाक की नली में हुई सूजन कम हो जाती है साथ ही बंद नाक भी खुल जाती है  

2. इस मिश्रण में एंटी बैक्टीरियल गुण  होते है जो गले में पनप रहे बैक्टीरिया को खत्म कर गले के दर्द से आराम दिलाते है

3. इस मिश्रण में जैतून का तेल मिलाकर नियमित  सेवन करने से गॉल ब्लैडर में एकत्रित स्टोन्स घुलकर बाहर निकल जाता है।

4. सुबह खाली पेट इस मिश्रण को गर्म पानी के साथ लेने से शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

5.  इस मिश्रण को गर्म पानी में उबालकर कुल्ला करने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है।

6.  इस मिश्रण को शहद के साथ खाने से फ्लू पैदा करने वाले वायरल और रोगाणुओं से मुक्ति मिलती है। 

7. पेट में एसिडिटी हो रही हो या उलटी जैसा महसूस होने पर इस मिश्रण का पानी के साथ सेवन करने से जल्दी राहत मिलती है।