Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

होठों को गुलाबी बनाने के घरेलु नुस्खे तरीके| How To Get Pink Lips Naturally At Home Hindi


1. रात को सोते वक्त होठों पर शहद लगाकर सोने से होठ मुलायम व् गुलाबी हो जाते है  

2. निम्बू का रस सोते वक्त होठों पर लगाकर सोये और सुबह पानी से धो लें  

3. स्ट्रॉबेरी , शहद और एलोवेरा को मिक्स करके होठों पर लगाये और 10 मिनट बाद होठों को सादे पानी से धो लें

4. निम्बू का रस और बादाम का तेल मिलाकर होठों पर रात को सोते वक्त लगाने से होठ गुलाबी होते है

5. किसी कोल्ड क्रीम या जैतून के तेल में थोड़ी सी चीनी मिलाकर होठों पर धीरे -धीरे 5 मिनट मालिश करने से भी होठों का कालापन दूर होता है


6. गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को पीसकर उसमे ग्लिसरीन मिलाकर हर रोज होठों पर लगाने से होठों पर गुलाबीपन जाता है

7. आलू के टुकड़े को 5 मिनट होठों पर रगड़ने से भी होठ धीरे धीरे गुलाबी हो जाते है

8. गुलाबजल और शहद को मिलाकर दिन में 3 बार होठो पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है

9. गुलाब की पंखुड़ियों को शहद व मलाई के साथ मिक्स करके होठों पर लगाने से भी होठ गुलाबी हो जाते है|

10. गुलाब की पंखुड़ियों को कच्चे दूध में 1 घंटे तक डुबोकर रखें और फिर इसे पीसकर थोड़ा सा केसर मिलाकर होठों पर 15 मिनट लगाए इससे होठों का कालापन दूर होता है |