1. रात को सोते वक्त होठों पर शहद लगाकर सोने से होठ मुलायम व् गुलाबी हो जाते है ।
2. निम्बू का रस सोते वक्त होठों पर लगाकर सोये और सुबह पानी से धो लें ।
3. स्ट्रॉबेरी , शहद और एलोवेरा को मिक्स करके होठों पर लगाये और 10 मिनट बाद होठों को सादे पानी से धो लें ।
4. निम्बू का रस और बादाम का तेल मिलाकर होठों पर रात को सोते वक्त लगाने से होठ गुलाबी होते है ।
5. किसी कोल्ड क्रीम या जैतून के तेल में थोड़ी सी चीनी मिलाकर होठों पर धीरे -धीरे 5 मिनट मालिश करने से भी होठों का कालापन दूर होता है ।
6. गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को पीसकर उसमे ग्लिसरीन मिलाकर हर रोज होठों पर लगाने से होठों पर गुलाबीपन आ जाता है ।
7. आलू के टुकड़े को 5 मिनट होठों पर रगड़ने से भी होठ धीरे धीरे गुलाबी हो जाते है ।
8. गुलाबजल और शहद को मिलाकर दिन में 3 बार होठो पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है ।
9. गुलाब की पंखुड़ियों को शहद व मलाई के साथ मिक्स करके होठों पर लगाने से भी होठ गुलाबी हो जाते है|
10. गुलाब की पंखुड़ियों को कच्चे दूध में 1 घंटे तक डुबोकर रखें और फिर इसे पीसकर थोड़ा सा केसर मिलाकर होठों पर 15 मिनट लगाए इससे होठों का कालापन दूर होता है |