मेथी का मास्क आधा कप मैथी को रातभर पानी में भिगोकर रखे । अगले दिन सुबह भीगी हुई मैथी को पीसकर पेस्ट बनाकर बालों और बालों की जड़ों में लगाये और 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से सिर धो लें इस मास्क से बाल मुलायम व् चमकदार बनते है ।
दाल का मास्क आधा कप उड़द दाल को भिगोकर पीस लें , अब इस पीसी हुई दाल में 1 चम्म्च दही मिलाकर बालों में अच्छे से लगाएं और 25 मिनट बाद शैम्पू से बालों को धो ले, यह मास्क रूखे और बेजान बालों के लिए फायदेमंद है ।
विनेगर का मास्क 1 कप गर्म पानी में 2 चम्म्च विनेगर , 2 चम्म्च शहद मिलाकर बालों में अच्छे से लगाये और 15-20 मिनट बाद बालों को धो लें । इस मास्क से बाल मुलायम और स्वस्थ बनते है
दही का मास्क 4 चम्म्च दही में 1 चम्म्च विनेगर और 1 चम्म्च शहद मिलाकर बालों में 1/2 घंटा लगाने के बाद बालों को धो लें इस मास्क से सिर की रुसीखत्म होती है |
स्ट्रॉबेरी का मास्क स्ट्रॉबेरी को पीसकर उसके पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं और 20 मिनट के बाद बालों को धो लें । यह मास्क ऑयली हेयर के लिए अच्छा माना जाता है